價格:免費
更新日期:2015-11-10
檔案大小:3.6M
目前版本:1.1
版本需求:Android 4.0 以上版本
官方網站:http://www.prabhusharnam.com
Email:h.shekhar2000@gmail.com
聯絡地址:隱私權政策
This app contains all mantras and story of Hindu God Mahadev Shiv Shambhu. We tried to provide all information of God Mahadev and his wife Parvati.
देवाधिदेव महादेव सृष्टि के आदिदेव हैं. जिसे सभी त्याग देते हैं, महादेव उसे थाम लेते हैं. कालकूट को कंठ में रखके सृष्टि की रक्षा करते हैं, विषधरों को गले का हार बना लेते हैं, क्षयरोग से पीड़ित चंद्रमा को मस्तक पर धारण कर चंद्रशेखर हैं तो अमृतमयी गंगा को पृथ्वी पर सहारा देने के लिए जटाओं में लपेट लेते हैं. ऐसे अद्भुत हैं हमारे भोलेभंडारी.
सभी देवों को सुंदर पुष्प प्रिय हैं, भोलेनाथ बिल्व, धतूरा, आक, मदार जैसी तुच्छ समझी जाने वाली चीजें प्रेमपूर्वक ग्रहण करते हैं. एक लोटा जल पर्याप्त है, शिवजी को प्रसन्न करने को. थोड़े में कहें तो महादेव की आराधना परमार्थ और त्याग के मूलमंत्र पर आधारित है.
महादेव शिव शंभु, एप्प का नाम रखा ताकि इसी बहाने भोलेनाथ के तीन कल्याणकारी नामों के एक साथ उच्चारण का पुण्यलाभ प्राप्त हो सके. एप्प में विद्वानों के मार्गदर्शन में भोलेनाथ की आराधना के कल्याणकारी और प्रभावी मंत्रों का एक अच्छा संग्रह प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है.
रुद्राभिषेक, शिव-पार्वती के व्रतों, शिवलिंगों की महत्ता, शिव-गौरी पूजन की विधि, अन्य उपयोगी मंत्रों, शिव महापुराण व अन्य पुराणों में वर्णित शिवमहिमा का संग्रह देकर इसे उपयोगी बनाने का प्रयास किया गया है.
महादेव का न तो आदि, न अंत. ऐसे में यह कहा ही नहीं जा सकता शिवोपासकों के लिए समस्त सामग्री इस एप्प में है. एप्प तो बस एक ऐसी छोटी डायरी होता है जिसमें उतनी चीजें नोट की जाती हैं जिनकी जरूरत आपको रोज पड़ती हो.
सावन मास शिवजी को विशेष प्रिय है. यह एप्प भक्ति सरिता में गोते लगाते शिवभक्तों को हमारी ओर से एक भेंट है. हमने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया है फिर भी त्रुटियां रही हों, उनके लिए क्षमा मांगते हैं. त्रुटियों दूर करने में हमारा सहयोग करें.