價格:免費
更新日期:2018-12-23
檔案大小:5.1M
目前版本:1.5
版本需求:Android 4.0 以上版本
官方網站:http://www.TakshilaOnline.com
Email:TakshilaOnline@gmail.com
聯絡地址:Ghaziabad, U. P. , India
सभी परीक्षाओं में भारतीय राजव्यवस्था / राजनीति विज्ञान (Indian Polity / Political Science) पर कुछ प्रश्न निश्चित रूप से पूँछे जाते हैं। अगर एक बार अच्छे से इस विषय को समझकर, विभिन्न प्रकार के प्रश्नों का अभ्यास कर लिया जाये तो भारतीय राजव्यवस्था से संबन्धित प्रश्नों को बड़ी आसानी से हल किया जा सकता है।
इस एप्प में भारतीय राजव्यवस्था से संबन्धित बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) का संकलन दिया गया है। इनमें से बहुत से प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (जैसे: UPSC IAS, State PCS, SSC, NDA, CDS, CAPF, Judiciary) में बार-2 पूँछे जा चुके हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए theory/concepts की असली समझ तभी मजबूत होती है जबकि आप MCQ का अभ्यास करते हैं। Polity MCQ का अभ्यास करने से आपकी छोटी-2 कमियाँ दूर होने लगती हैं और Accuracy बढ्ने लगती है। यह आज-कल के negative marking वाले exams के लिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि यह Indian Polity MCQ (हिन्दी में) एप्प आपको पसन्द आयेगा और इसका अभ्यास आपको सफलता की ओर ले जाने में आपकी मदद करेगा।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने राजनीति विज्ञान पर आधारित प्रश्नों का यह संकलन उन परीक्षार्थियों के लिए बनाया गया है जो कि IAS/PCS/SSC/CDS/Judiciary/NDA तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इसका उद्देश्य छात्रों के राजव्यवस्था सम्बन्धी ज्ञान में वृद्धि के साथ-साथ उन्हें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति (Trend) से अवगत कराना है। आशा है यह एप्प आपको पसंद आएगा।
इस एप्प में निम्न टॉपिक पर क्विज़ दी गयी हैं:
संवैधानिक विकास
संविधान: उद्देशिका
संघ-राज्य क्षेत्र & नागरिकता
मौलिक अधिकार
नीति-निर्देशक तत्व
मौलिक कर्तव्य
संघीय कार्यपालिका
संघीय विधानमंडल
न्यायपालिका
राज्य: कार्यपालिका & विधायिका
केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
स्थानीय स्वशासन
निर्वाचन प्रणाली
संवैधानिक/ गैर-संवैधानिक संस्थाएँ
आपात उपबन्ध
राजभाषा