速報APP / 新聞與雜誌 / Charaiveti

Charaiveti

價格:免費

更新日期:2018-10-13

檔案大小:11M

目前版本:11.0

版本需求:Android 4.2 以上版本

官方網站:http://charaiveti.co

Email:charaivetipatrika@gmail.com

聯絡地址:隱私權政策

Charaiveti(圖1)-速報App

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विचार से प्रेरित जनसंघ की स्थापना सन् 1951 में हुई, उन्हीं विचार को राजनीति में प्रभावी बनाने के लिए सन्1980 में भारतीय जनता पार्टी की यात्रा प्रारंभ हुई। पं. दीनदयाल उपाध्याय का ’’एकात्म मानव दर्शन’’ सिद्धान्त भारतीय जनता पार्टी का मार्गदर्शक सिद्धान्त बना ’’एकात्म मानव दर्शन’’ को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ’’चरैवेति’’ पत्रिका का शुभारंभ फरवरी 1969 में हुआ। पं. दीनदयाल उपाध्याय ने 1968 मे आयोजित कालीकट अधिवेशन में ’’चरैवेति’’ का उद्घोष किया था, लगातार बिना रूके चलते रहो, गतिशीलता के इस मंत्र के नाम से ’’चरैवेति’’ का प्रकाशन गत 50 वर्षो से सतत् हो रहा है। पं. दीनदयाल विचार प्रकाशन की स्थापना स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की प्रेरणा से हुई जिसके निर्माणकर्ताओं में प्रमुख सदस्य सर्वश्री नारायण कृष्ण शेजवलकर, प्यारेलाल खण्डेलवाल, कैलाश नारायण सारंग, नारायण प्रसाद गुप्ता एवं नारायण राव धर्म थे। इसी के अंतर्गत ’’चरैवेति’’ का प्रकाशन प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम तीन भाषाओं मे पत्रिका प्रकाशित करने हेतु पंजीयन हुआ था, अंग्रेजी में ’’मूव-आन’’, उर्दू में ’’अयाज’’ और हिन्दी में चरैवेति का पंजीयन हुआ।

Charaiveti(圖2)-速報App

श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी, श्री लालकृष्ण आडवाणी जी, वरिष्ठ नेतृत्व का आशीर्वाद और मार्गदर्शन चरैवेति को मिलता रहा है। वर्तमान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी, संगठन महामंत्री श्री रामलाल जी, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह जी और संगठन मंत्री श्री सुहास भगत जी, आदि केे सतत सहयोग और मार्गदर्शन से ’’चरैवेति’’ निरंतर प्रगति के पथ पर है। चरैवेति पत्रिका का मासिक प्रकाशन होता है, वर्तमान में इसकी प्रसार संख्या 1,27,000 ; एक लाख सत्ताईस हजार है।

Charaiveti(圖3)-速報App

पं. दीनदयाल विचार प्रकाशन समिति के वर्तमान पदाधिकारी इस प्रकार हैं - सर्व श्री अजय प्रताप सिंह (अध्यक्ष), श्री प्रशांत हर्णे (उपाध्यक्ष), श्री संजय गोविंद खोचे (सचिव), श्री कैलाश सोनी (कोषाध्यक्ष) है।

Charaiveti(圖4)-速報App

Charaiveti(圖5)-速報App